आगरा :- कतर की रहने वाली परवीन की शादी वर्ष 2015 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आगरा के रहने वाले मोहम्मद खालिक से हुई थी। लेकिन अब परवीन आगरा में दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। खालिक ने उसे मारपीट कर बेघर कर दिया है। अब परवीन ने आगरा एसएसपी के सामने मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल, खालिक पहले से शादीशुदा था। इन्होंने ये बात परवीन से छुपाई। खालिक ने कहा कि उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। इस वजह से परवीन शादी के लिए राजी हो गई। जब परवीन आगरा आई तो खालिक उसे अपने घर न ले जाकर उसे एक होटल में ठहराया। कुछ ही दिनों बाद खालिक ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया।
हैदराबाद में एमबीए कर चुकी परवीन जॉब करती थीं और खालिक के रिश्तेदार सीआईएसएफ में जॉब करते थे। इन्होंने खालिक की शादी के लिए परवीन से बात की। चूंकि परवीन के माता-पिता नहीं थे, ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये परवीन की शादी करा दी।
खालिक ने परवीन को पीटा ही नहीं उसे अपने दोस्तों को परोसने का दबाब बनाया। यहीं नहीं खालिक पर परवीन ने अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया।
फिलहाल परवीन ने जब खालिक से घर ले जाने का दबाव बनाया तो खालिक परवीन को अपने घर ले गया जहां परवीन को बंधक बनाकर जमकर पीटा गया। फिलहाल परवीन अब दर-दर की ठोकर न्याय के लिए खा रही है।
परवीन का कहना है कि खालिक मुस्लिम लीग का पदाधिकारी है इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अब परवीन ने आगरा एसएसपी के सामने न्याय की गुहार लगाई है।