मेरठ :- कमिश्नरी में नवनियुक्त मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने मेरठ मंडल के मंडलायुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 1996 बैच की आईएएस अधिकारी इससे पूर्व विभिन्न शासकीय व प्रशासनिक पदों को सुशोभित कर चुकी है।
मेरठ मण्डलायुक्त से पूर्व वह शासन में सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहीं है। अपनी बेदाग, ईमानदार व कर्मठ कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनीता सी मेश्राम ने प्रेसवार्ता में जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण व शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की बात कहीं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, मुख्य विकास अधिकारी आर्यका अखौरी, अपर आयुक्त जय शंकर दूबे, आरएन धामा, अपर जिलाधिकारी नगर मुकेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी सदर निशा अनंत सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।