निवाण टाइम्स संवाददाता
गाजियाबाद/मुरादनगर :- नगर पालिका परिषद मुरादनगर की बोर्ड की बैठक चेयरमैन विकास तेवतिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में 16 प्रस्ताव रखे गए। जिसमें करीब आठ करोड़ रुपए के सर्वसम्मति से प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से पास हुये। इसमें कुछ ही दिनों में शुरू हो रहे सावन में कावड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारियों पर विचार किया गया।
नगर पालिका चेयरमैन विकास तेवतिया ने बताया कि बोर्ड बैठक में 14वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से कराए गए विकास कार्य, मेरठ मण्डलायुक्त एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पत्र के अनुसार स्वत: गृहकर निर्धारण प्रणाली लागू किये जाने, मुर्दा मवेशी का ठेका छोड़े जाने, मूर्ति विसर्जन व श्रवण कांवड़ मेले के अवसर पर पालिका द्वारा की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं, नगर पालिका परिषद में ओवर हैंड पानी का टैंक जो वर्तमान में पुराना हो गया है, उसको ध्वस्त कराए जाने, एक वर्ष के लिए ई-टेंडर के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर पालिका के विभिन्न वार्डों में नाली, पुलिया, खरंजा व सड़क आदि की दस लाख रुपए तक के मरम्मत कार्य कराने, नगर पालिका द्वारा कराई गई व्यवस्थाओं में हुए खर्च का भुगतान किया जाना है।
विकास तेवतिया ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली-मेरठ रोड पर स्थित डॉ. अम्बेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाना, रावली रोड व उखरलसी पर स्थित पालिका की ट्यूबवेलों से पेयजल आपूर्ति की डायरेक्ट सप्लाई दिए जाने हेतु मेन राइजिंगमेन व सल्यूस्वाल लगाए जाने पर विचार, वाटर एटीएम लगाए जाने पर विचार, संपूर्ण विकास योजना के प्रारंभ की स्वीकृति एवं चयन पर विचार, जोन एक के पम्प नम्बर आठ से अंबेडकर पार्क के पीछे ब्लाक के कोने तक नाला निर्माण, विभिन्न वार्डों में लगाई जा रही मिनी बोरिंग पर विद्युत कनेक्शन लिए जाने एवं मिनी बोरिंग के संचालन हेतु ठेका प्रथा पर श्रमिकों की आपूर्ति एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा रखे गए अन्य प्रस्तावों पर पूर्ण सहमति से निर्णय लिए गए।
चेयरमैन ने बताया कि बोर्ड बैठक में करीब आठ करोड रुपए के विकास कार्यों को झंडी दी गई है। जिससे नगर में चहुंमुखी विकास कराया जाएगा और प्रधानमंत्री मोदी का सपना ‘सबका साथ-सबका विकास’ के तहत नगर में विकास कराया जा रहा है। बोर्ड बैठक में सभी वार्डों के सभासद एवं अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित सहित नगर पालिका अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।