- वेदव्यासपुरी की 11888 वर्ग मीटर जमीन पर अभियान के तहत होगा पौधारोपण
- 66 हजार हाईटेंशन लाइन के नीचे पांच टुकड़ों में चिन्हित की गई ग्रीन बैल्ट
मेरठ :- मेरठ विकास प्राधिकरण ने वर्ष 2018-19 में वृक्षारोपण की कार्ययोजना के अंतर्गत वेदव्यासपुरी योजना के सेक्टर-8 में ग्रीन बेल्ट पर 3306 पौधों को रोपित किए जाने का कार्य प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें पीपल, नीलकंठ, जामुन, कंजी, चकरेसिया, कनक, चंपा के पौधों का रोपण किया जाना प्रस्तावित है। रौपण कराने वाले वृक्षारोपण का लाभ जनमानस के साथ-साथ प्रदूषण कम करने के लिए भी लाभकारी होंगे।
इस अभियान के तहत प्राधिकरण वेदव्यासपुरी के ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में पौधों को लगाकर जहां पर्यावरण को बढ़ावा देने जा रहा है, वहीं वेदव्यासुपरी की सम्पूर्ण ग्रीन बैल्ट को हरा भरा कर प्राधिकरण के वीसी साहब सिंह शहर की जनता को पर्यावरण के रूप में एक बड़ा वरदान देने की तैयारी कर रहे हैं। प्राधिकरण वेदव्यासपुरी की 66 हजार हाईटेंशन लाइन के नीचे करीब 11888 वर्ग मीटर जमीन पर करीब 3306 पौधे लगाकर ग्रीन बैल्ट को हरा भरा करने का जनता का सपना पूरा करने के लिए जी जान से जुटा है। हाईटेंशन लाइन वेदव्यासपुरी के सेक्टर 4 व 8 के ऊपर से गुजर रही है। इस लाइन के नीचे ग्रीन बैल्ट 5 टुकड़ों में चिन्हित की गई है।
12 जुलाई को वीसी करेंगे अभियान की शुरूआत
बताया जा रहा है कि आगामी 12 जुलाई को एमडीए वीसी साहब सिंह इस सघन वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत पौधारोपण से करेंगे। इस अवसर पर प्राधिकरण के अन्य सभी अधिकारियों के भी उपस्थित रहने की उम्मीद जताई गई है। पौधारोपण के इस अभियान के उद्घाटन का समय अभी निश्चित नहीं बताया जा रहा है। लेकिन सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रातः 10 बजे के आस पास इस वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत वीसी द्वारा शुरू होगी।
15 दिन में समाप्त होगा अभियान
इस अभियान को 15 दिन में समाप्त करने का समय भी निर्धारित किया गया है। प्राधिकरण के इस सघन वृक्षारोपण अभियान से जनता व वेदव्यासपुरी के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इस अभियान को लेकर प्राधिकरण ने अपनी कमर कस ली है और शीघ्र ही धरातल पर इस अभियान को उतार दिया जाएगा। अधिकारिक तौर पर प्राधिकरण के किसी अधिकारी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है।