मेरठ :- बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश के सह संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने जनसंख्या दिवस के मौके पर कहा कि हिन्दुओं को ‘हम दो हमारे पांच का सिद्धांत’ अपनाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 25 साल बाद देश में कोई युवा नहीं रहेगा और देश बूढ़ा हो जायेगा।
क्या बीजेपी नेता ने
बीजेपी नेता ने कहा – हिन्दुस्तान में एक झंड़ा और एक नियम होना चाहिए, सौतेला व्यवहार हिन्दुओं के साथ क्यों… हिंदू समाज से कहता हूं… हम दो हमारे दो, हम दो हमारे एक के सिद्धांत को खत्म करो…हम दो हमारे पांच के सिद्धांत को अपनाओ….मुसलमान कहता है- मैं एक, मेरे तीन, मेरे 18… जब देश आजाद था वो कितने से थे और हम कितने थे वो कितने से 25 करोड़ पहुंच गए और हम कितने से कुल 100 करोड़ है.. 25 साल के बाद फिर भारत माता रोएगी फिर दूसरे पाकिस्तान की मांग उठेगी, इसलिए हिन्दुओं का जाग जाना चाहिए, हम दो हमारे दो के सिद्धांत को खत्म कर देना चाहिए। कम से कम हम दो हमारे पांच के सिद्धांत को अपनाओं हिन्दुओं से मेरा आवाहान है कि पांच बच्चे पैदा करें।