नई दिल्ली: शादी के बाद प्रियंका और निक की पहली झलक देखने को मिली. आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने रविवार की देर रात को हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह बंधन में बंध गए. सोमवार की सुबह तक दोनों की शादी के कार्यक्रम चले और दोपहर में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ जोधपुर एयरपोर्ट से निकले.
View this post on Instagram
Hot couple #priyankachopra and #nickjonas leave Jodhpur post their wedding.
View this post on Instagram
दरअसल शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा की यह पहली तस्वीर है, जिसमें वह हाथ में मेंहदी, मांग में सिंदूर और हरी रंग की साड़ी में दिखीं. इससे एक रात पहले शनिवार को दोनों ने ईसाई रीति-रिवाजों के मुताबिक विवाह किया था. जोधपुर के उम्मेद भवन में शनिवार शाम जब ईसाई रीति-रिवाजों से उन्होंने शादी रचाई, तब उन्होंने राल्फ लॉरेन द्वारा तैयार किए गई डिजाइनर ड्रैस पहनी थे. आप भी देखें कि शादी के बाद प्रियंका कितनी खूबसूरत लग रही हैं.
View this post on Instagram
No mangalsutra. Only sindoor and chuda for the new bride #priyankachopra #priyankakishaadi