-सोमवार सुबह तेज हवाओं के झमाझम बरसे बादल
-धूप निकलने के साथ हवाओं की रफ्तार थमी, हुई उमस
नोएडा :- जून के आखिरी पखवाड़े में प्री-मानसून ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। सप्ताह के पहले दिन सुबह तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। हालांकि इसके बाद धूप निकलने के साथ ही उमस में भी वृद्धि देखने को मिली। मौसम जानकारों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बारिश हुई। सोमवार को तेज बारिश देखने को मिली लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की संभावनाएं और ज्यादा हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब ऐसा ही मौसम रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि हल्की-हल्की बारिश होती रहेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है। मौसम विभाग ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि दिल्ली और हरियाणा में 25 जून के आसपास दक्षिण पश्चिम मॉनसून पहुंने की संभावना बन रही है।

वहीं, सोमवार सुबह लोग घर बाहर आए तो बारिश उनका इंतजार कर रही थी। कुछ इलाकों में धीमी तो कुछ जगहों पर तेज बारिश देखने को मिली।
वहीं, तापमान में भी गिरावट आई हैं। आज अधिकतम तापमान आज 37 डिग्री रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया है। अभी तक पारा 40 के ऊपर ही था। दिल्ली-एनसीआर में रात से ही बारिश शुरू हो गई थी। सुबह सूरज की पहली किरण निकलने से पहले ही, कई इलाके भीग चुके थे। दिल्ली में मॉनसून बेहद करीब है। कई जगह बारिश के साथ वाटरलॉंगिंग की दिक्कतें भी देखने को मिली।