नई दिल्ली :- सुस्ती की दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए सरकार 1.5 लाख करोड़ रुपये के एक और प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान कर सकती हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने वाली हैं। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।
उम्मीद की जा रही है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री एक और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शीर्ष अधिकारी इस पैकेज को अंतिम रूप देंगे। इससे एक दिन पहले सरकार ने उत्पादन से जुड़े 10 प्रमुख क्षेत्रों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी थी।