मुंबई :- 20 दिसंबर,2016 को जन्मे सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड है। अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले तैमूर आज चार साल के हो गए है। इस मौके पर मम्मी करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक की कुछ क्यूट तर्स्वीरें शेयर की है। करीना कपूर खान ने इन क्यूट तस्वीरों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘मेरा बच्चा, मुझे खुशी है कि चार साल की उम्र में ही तुम्हारे अंदर दृढ़ संकल्प, समर्पण और उन चीजों का ध्यान है, जो तुम करना चाहते हो। अब चारा उठाकर गाय को खिला रहे हो।
भगवान तुम्हारा भला करे मेरे मेहनती बेटे। लेकिन इस रास्ते में बर्फ को चखना मत भूलना और फूलों को तोड़ना, ऊपर-नीचे कूदना, पेड़ों पर चढ़ना और अपना सारा केक खाना। मेरे बेटे, अपने सपनों का पीछा करो और हमेशा सिर ऊंचा रखो। लेकिन इन सबसे ऊपर अपनी जिंदगी में वो सब करो, जिससे तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आए। कोई कभी भी तुम्हारी अम्मा से ज्यादा तुम्हें प्यार नहीं कर सकता। हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, माई टिम!’

करीना कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें तैमूर की बचपन से लेकर अब तक की कई सारी अनदेखी तस्वीरें शामिल हैं। सोशल मीडिया पर करीना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। तैमूर के चौथे जन्मदिन पर उनकी बुआ अभिनेत्री सोहा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। सोहा अली खान ने तैमूर और अपनी बेटी इनाया की कुछ बहुत प्यारी तस्वीरें इंस्टग्राम पर शेयर की है,जिसमें तैमूर और इनाया फनी फनी एक्सप्रेशन दे रहे है।

सोशल मीडिया पर तैमूर की ये तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं। तैमूर के फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में है। उनकी ख्याति किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।