संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) और आयरलैंड के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले को मेजबान टीम के एक और खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद स्थगित कर दिया गया है। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है।
दूसरा एक दिवसीय मैच मूल रूप से 10 जनवरी को खेला जाना था लेकिन एक खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसे 16 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया।
इन दोनों टीमों के बीच बीते शुक्रवार को पहला एकदिनी अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम ने छह विकेट से जीता था।
क्रिकेट आयरलैंड ने एक बयान में कहा, “अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने एक और खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद आपसी सहमति से मंगलवार को खेले जाने वाला एकदिनी मैच निलंबित कर दिया गया है।”
वहीं, अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, “अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला 2021 के अंतर्गत मंगलवार को खेले जाने वाला मैच निलंबित कर दिया गया है। क्रिकेट आयरलैंड द्वारा समर्थित एक नए निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया था।”
बता दें कि कोविड-19 के सकारात्मक मामले आने के बाद यूएई की टीम को 48 घंटे के लिए आइसोलेशन में रखा गया है।