नई दिल्ली :- दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर राज निवास में आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारियों को कर्तव्य पालन की शपथ भी दिलाई। अनिल बैजल ने कहा कि सरदार पटेल भारत की प्रशासनिक प्रणाली के वास्तुकार थे। देश की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा के प्रति उनका समर्पण हमारे लए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सूत्रधार भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।
बैजल ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।