नई दिल्ली :- कोरोना संकट की वजह से एक साल से देश में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला गया। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जानिए मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें…
पहले गेंदबाज़ी करेगी टीम इंडिया
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यानी टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की वापसी हो रही है। इस बार मैच में कुलदीप यादव की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया है।

बुमराह का भारत में यह पहला टेस्ट
जसप्रीत बुमराह का भारत में यह पहला टेस्ट है। इससे पहले बुमराह ने सभी 17 टेस्ट मैच विदेशों में खेले हैं, जिनमें उन्होंने 79 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 5 विकेट हॉल और एक हैट्रिक शामिल है।
.दोनों टीमों से इन खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत से रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसमीत बुमराह और शाहबाज नदीम खेलेंगे।
इंग्लैंड से रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन मैच खेलेंगे।