ग्रेटर नोएडा :- बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड का खामियाजा अब नौनिहालों को भी चुकाना पड़ रहा है। गांव व आसपास की कालोनी में रहने वाले लोगों के बच्चे हत्याकांड के मुख्य आरोपी के स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस के डर से स्कूल के अध्यापक एवम बच्चे नहीं आ रहे हैं। स्कूल पर अब ताला लटका है। वहीं घटना के तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर पीड़ित पक्ष में रोष है।
ज्ञात हो कि बीते सोमवार को बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर आरोपी देवेन्द्र सिंह के पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी देवेन्द्र सिंह का गांव के पास कालोनी में जे पी एच स्कूल है। स्कूल में गांव व आसपास के कालोनियों के करीब ढाई सौ बच्चे पढ़ते हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 6 से 12 तक स्कूल खोलने के लिए आदेश कर दिया है। जिससे प्रदेश भर के सभी स्कूल खुल गये हैं। बुधवार को जेपीएच स्कूल के गेट पर ताला लगा था और स्कूल सुनसान था। हत्याकांड का मुख्य आरोपी का स्कूल होने पर पुलिस के डर से स्कूल के अध्यापाक और बच्चे नहीं पहुंचे, जिससे अब दोहरे हत्याकांड का खामियाजा नौनिहालों को भी भुगतना पड़ रहा है।
स्कूल के आसपास कालोनी के रहने वाले लोगों से स्कूल बंद के लिए जानकारी ली तो आसपास का कोई भी लोग कुछ बताने को तैयार नहीं है।