मेरठ :- वन्यजीवों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने मेरठ सहित पांच जिलों में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाए जाने का ऐलान किया है। जिसके बाद मेरठ में वन विभाग के अधिकारियों ने हस्तिनापुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में सेंटर के लिए जगह को चिन्हित कर लिया है।
डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने चित्रकूट, पीलीभीत और मेरठ सहित यूपी के पांच जिलों में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाए जाने की घोषणा की है। जिसके लिए मेरठ की हस्तिनापुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में जगह को चिन्हित कर लिया गया है। इसकी डिजाइनिंग और अन्य चीजों पर काम शुरू हो चुका है।

उन्होंने बताया कि मेरठ में वन्यजीवों की बहुतायत के चलते हस्तिनापुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी को लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर के लिए चुना गया है। इस सेंटर के बनने के बाद मेरठ के आसपास के दस जिलों में भटकते मिलने वाले वन्यजीवों को सेंटर में लाया जाएगा। सेंटर पर रेस्क्यू टीम और पशु चिकित्सकों के रहने का भी इंतजाम किया जाएगा। जहां वन्यजीवों के उपचार सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सेंटर बनने के बाद इलाज के अभाव में होने वाली वन्यजीवों की मौत पर भी लगाम लग सकेगी।